भरगामा. राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लक्ष्मीबाई जीविका संकुल स्तरीय संघ के तत्वावधान में प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के मवि महथावा में सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) दिगंबर प्रसाद यादव की निगरानी में व सीएलएफ अध्यक्ष रंजन कुमारी की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीसी नीलू मुर्मू, सिलाई सेंटर की प्रशिक्षक कन्हैया झा व सहायक प्रशिक्षिका शोभा देवी की उपस्थिति रही. प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई जैसे हुनर में दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका चला सकें. शिविर में कुल 40 महिलाओं ने पंजीकरण कराया है.जिन्हें आधुनिक मशीनों द्वारा वस्त्र निर्माण, मापन, कटिंग व डिजाइनिंग की विधिवत जानकारी दी जा रही है. बीपीएम दिगंबर प्रसाद यादव ने कहा कि जीविका समूहों की महिलाएं अब केवल घरेलू कार्यों तक सीमित नहीं हैं. वे स्वरोजगार से जुड़कर अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं. ऐसे प्रशिक्षण शिविर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं व सामाजिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं. शिविर में उपस्थित महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. उन्होंने राज्य सरकार व जीविका की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें