तीन दिनों से लापता मजदूर का शव बरामद

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 30, 2025 8:09 PM
an image

परिजनो ने हत्या का जतायी आशंका फारबिसगंज. घर से मजदूरी करने के लिए निकले तीन दिनों से लापता 48 वर्षीय एक मजदूर का शव को फारबिसगंज पुलिस ने बुधवार को फारबिसगंज- खबासपुर मुख्य मार्ग के अम्हारा शिव मंदिर से पहले कलवर्ट के समीप पानी से भरे गड्ढे के अंदर से बरामद किया है. मृतक मजदूर के परिजनों ने हत्या का आशंका जतायी है. मृतक मजदूर का नाम 48 वर्षीय श्यामदेव दास पिता स्व मिश्री लाल दास साकिन चौरा परवाहा वार्ड संख्या 10 भागकोहेलिया थाना फारबिसगंज निवासी है. मजदूर का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद होने की जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए घटना स्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतक मजदूर शायमदेव दास 28 जुलाई को घर से मजदूरी करने के लिए निकला. मझुआ में मजदूरी कर रहा था. शाम को काम कर घर नही लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गये. खोजना शुरू की. इसी बीच 29 जुलाई को अम्हारा शिव मंदिर से पहले कलवर्ट पर उनका साइकिल व चप्पल आदि मिलने के बाद परिजनों की परेशानी और बढ़ गयी. थाना में आवेदन देने के बाद परेशान परिजन बुधवार को एसडीपीओ से मिलकर लापता मजदूर के बरामदगी के लिए गुहार लगाया. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह सदल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच प्रारंभ की. स्थानीय गोताखोरों से कलवर्ट के समीप पानी से भरे गड्ढे में तलाशना शुरू करवाया. इस क्रम में उक्त लापता मजदूर का शव उक्त पानी से भरे गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया. शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मृतक मजदूर के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि 28 जुलाई को उनके पिता शायमदेव दास मजदूरी करने घर से गोढ़ीयारे चौक पर खड़ा थे कि तभी राजकुमार नामक व्यक्ति आया और उनके पिता को काम करने के लिए लालमोहन विश्वास पिता स्व विशुन विश्वास साकिन वार्ड संख्या 08 मझुआ फारबिसगंज निवासी के यहां मजदूरी करने के लिए ले गया. जब रात्रि 09 बजे तक उनके पिता वापस घर नही आये तो उन्होंने अपने पिता के मोबाइल पर फोन किया तो अभी थोड़ा काम बाकी है. थोड़ी देर में वापस आ जाने की बातें उनके पिता ने उन्हें कही. मगर उनके पिता वापस नहीं आये. मृतक के पुत्र ने बताया कि 29 जुलाई के सुबह में राहगीरों ने उन्हें फोन किया कि अम्हारा शिव मंदिर के निकट कलवट पर एक साइकिल, चप्पल व सामान बिखरा पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया वे सभी परिवार के लोग खोजबीन करने लगे. डायल 112 को इसकी सूचना दिया. डायल 112 की पुलिस आयी और देख कर चली गयी. मृतक के पुत्र ने बताया कि उन्होंने थाना में लिखित आवेदन भी दिया. अपने पिता के तलाश में जुट गये. इसी बीच बुधवार के सुबह में उनके पिता का शव बरामद हुआ है. मृतक के पुत्र व परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है. कहते हैं एसडीपीओ लापता मजदूर का शव को पुलिस ने अम्हारा शिव मंदिर से पहले कलवर्ट के समीप पानी से भरे गड्ढे से बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. मुकेश कुमार साहा एसडीपीओ,फारबिसगंज

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version