सिकटी. प्रखंड क्षेत्र में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों का गुरुवार को प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की नियमित उपस्तिथि, टीकाकरण, दवा भंडारण सहित स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई का जायजा लिया. यह निरीक्षण स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी चिकित्सक ने स्वास्थ्य केंद्रों की कार्यप्रणाली, सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का आकलन किया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को दूर करने व स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
विकसित कृषि संकल्प अभियान का हुआ समापन
सिकटी. कृषि विभाग व एसएसबी 52वीं वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन प्रखंड के पररिया स्थित सामुदायिक भवन में गुरुवार को किया. इस 15 दिवसीय अभियान को लेकर एसएसबी 52वीं वाहिनी आमबारी कंपनी से लेकर डुमरिया बीओपी कार्यक्षेत्र अंतर्गत 135 गांवों को शामिल किया गया था. प्रखंड के 99 गांव शामिल किए गये. समापन के मौके पर क़ृषि वैज्ञानिक डॉ सुमन कुमारी, डॉ संजीत कुमार ने बताया कि इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्येक दिन नौ गांवों में कृषि वैज्ञानिक किसानों से मिलकर उन्नत खेती करने के तरीकों से किसानों को अवगत कराया गया. 29 मई से 12 जून तक प्रखंड 135 गांवों को शामिल किया गया. जिसमें प्रखंडाें के 99 गांव के किसानों के लिए ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि भारत सरकार कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने व कृषि को आत्मनिर्भर व आधुनिक बनाने की दिशा में कई योजनाएं चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .