नीतीश के नेतृत्व में बह रही है विकास की गंगा: चंद्रवंशी

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 10, 2025 7:39 PM
an image

बिहार में वोट का सही हकदार नीतीश कुमार अररिया. बिहार में लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है. चारों तरफ मुख्यमंत्री के विकास मॉडल का जलवा दिख रहा है. आज बिहार का विकास मॉडल देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये बातें जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कही. वे गुरुवार को अररिया के डाक बंगला में आयोजित अतिपिछड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ने कही. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन की संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 19 साल के शासनकाल में बिहार की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने का काम किया है. सरकार ने न्याय के साथ शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क पुल-पुलिया ,ग्रामीण विकास ,शहरी विकास महिला सशक्तिकरण, रोजगार व आरक्षण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है. आज जरूरत है कि सभी जदयू कार्यकर्ता इनके विकास कार्यों की चर्चा जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश जदयू नेत्री सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शगुफ्ता अज़ीम ने कहा नीतीश कुमार ने बिहार को पूरे देश दुनिया में सम्मान दिलाने का काम किया है. हर घर में नौकरी देकर खुशहाली लाने और महिला को आत्म निर्भर बनाने का काम किया है. मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, प्रदेश सचिव मिथिलेश ऋषिदेव, अररिया विधान सभा प्रभारी दीपक कुमार, जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, शाद अहमद बबलू ,महिला अध्यक्ष सुशीला साह , उपेंद्र मंडल ,उमेश राय ,पूर्व मंत्री मंजर आलम ,जिप अध्यक्ष पप्पू अज़ीम ,सुनील राय ,सीताराम मंडल ,सुनील चंद्रवंशी ,उमेश सिंह ,मो जियाउल्लाह ,नौशाद आलम सत्यनारायण यादव, सरफराज आलम के अलावा अन्य जदयू नेता ने सम्मेलन को संबोधित किया.7

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version