हाजियों का जत्था मक्का मदीना रवाना

रेलवे स्टेशन पर माला पहना कर लोगों ने किया रवाना

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 5, 2025 7:10 PM
an image

37- प्रतिनिधि, फारबिसगंज अरकान ए हज अदा करने के लिए मक्का मदीना जाने वाले हाजियों का जत्था फारबिसगंज से मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ. हज अदा करने के लिए मक्का मदीना जाने वाले हाजियों ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंच कर सीमांचल एक्सप्रेस पकड़ कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ. दिल्ली से यह हाजियों का जत्था 08 मई को हवाई जहाज से मक्का मदीना शरीफ के लिए प्रस्थान करेंगे. हज करने के लिए जाने वालों में फारबिसगंज हरिपुर वार्ड संख्या 07 निवासी हाजी अब्दुल कुद्दुश साहब, हाजी खतीजा खातून, रामपुर दक्षिण निवासी हाजी अफरोज साहब, हाजी बीवी रौशन, बबुआ निवसी हाजी मौलाना आरिफ हुसैन साहब, बथनाहा के दीपोल निवासी हाजी हसरुद्दीन साहब, अररिया के रजोखर व आसपास के क्षेत्र के हाजी मतीन साहब, हाजी हबीबा, हाजी मो हबीबउर्ररहमान साहब, हाजी शहाबुद्दीन साहब सहित अन्य हाजी शामिल हैं. हाजियों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर फारबिसगंज व्यपार मंडल के अध्यक्ष जावेद अख्तर, हाजी अमानुल्लाह साहब, उमर अली, मौलाना अब्दुर्र रहमान साहब, शाहजहां शाद, मोज़म्मिल शेख, डॉ इशियक आलम गुड्डू, मो खुर्शीद, जमशेद आलम, मुमताज अंसारी राज, शाहनवाज आलम, अफजल करीम, मो मोफिल सहित अन्य ने हाजियों को ससम्मान मक्का मदीना के लिए रवाना किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version