नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के देवीगंज गांव में आपसी विवाद में अपनी चाची को मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक में देवीगंज निवासी मुकेश बहरदार पिता विजय बहरदार है. जानकारी अनुसार देवीगंज वार्ड संख्या 04 में आपसी विवाद को लेकर युवक के द्वारा अपने ही चाची ललिता देवी पति दशरथ बहरदार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिजनों के द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज कराने के बाद घायल महिला ने नरपतगंज थाना पहुंचकर आरोपी भतीजा मुकेश बहरदार पर प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उनके घर से गिरफ्तार कर थाना. लाया जहां आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि घायल महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.8
संबंधित खबर
और खबरें