भरगामा. थानाक्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत अंतर्गत बेरियाही नहर पुल के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक ने सिलाई का बकाया पैसे मांगने पर दर्जी को कट्टा दिखाकर धमकाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया व खूंटे में बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना संध्या करीब 7 बजे की है. दर्जी मो. यूसुफ ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी मो. रसूल का पुत्र मो. मुबारक काफी समय से सिलाई का भुगतान टाल-मटोल कर रहा था. बुधवार शाम जब यूसुफ ने उससे बकाया पैसे की मांग की तो मो. मुबारक ने आक्रोशित होकर देसी कट्टा निकाल लिया व उन्हें धमकाने लगा. घटना को देख आसपास के ग्रामीण तुरंत इकट्ठा हो गए व युवक को पकड़कर बांध दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय चौकीदार राजेश पासवान मौके पर पहुंचे व थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचित किया. इसके बाद एसआई नितेश सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व युवक को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मो. मुबारक ने बताया कि हथियार छातापुर थाना क्षेत्र के कटही निवासी अभिषेक का है व वह उसे लौटाने जा रहा था. हालांकि पुलिस को दिए गए बयान में उसने दर्जी को धमकाने की बात कबूल की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक को उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है व हथियार के स्रोत की भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें