पीएचसी में चापाकल नहीं, मरीज परेशान

जिलाधिकारी से की चापाकल लगाने की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 8, 2025 6:42 PM
feature

कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा भीषण गर्मी के बीच यदि प्यास लग जाये तो प्यास बुझाने के लिए अदद चापाकल तक मयस्सर नहीं. भीषण गर्मी में पीएचसी पहुंचे मरीज व उसके साथ आये परिजनों को प्यास बुझाना हो, तो पीएचसी के अगल-बगल के घरों में जाना पड़ता है या तो फिर अगल बगल के चाय दुकान में जाकर प्यास बुझाना पड़ता है. एक तरफ जहां स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो सके को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं एक पीएचसी ऐसा भी जहां चापाकल तक नहीं. इस मामले में रोगी कल्याण समिति के दिलीप झा, मिलन यादव, प्रदीप यादव समेत स्थानीय लोगों में शामिल प्रणव गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने पीएचसी में पेयजल की समुचित व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी से मांग की है. 6

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version