अकाउंट खरीद बिक्री करने वाले दो अपराधी धराये

15.62 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड मामले में हुई कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 18, 2025 8:48 PM
an image

अररिया. फारबिसगंज स्थित अड़राहा एक्सिस बैंक में हुए 15.62 लाख रुपये के फ्रॉड कांड में अन्य दो साइबर ठग अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसको लेकर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने बताया कि गत 18 जून को भरगामा थाना के खजूरी गांव निवासी पवन कुमार पिता श्याम सुंदर यादव ने साइबर अपराध थाना अररिया में एक आवेदन समर्पित किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता के फारबिसगंज (अड़राहा) एक्सिस बैंक खाता से गत 20 मई से 27 मई 2025 तक कुल 15 लाख 62 हजार 201 रुपये की अवैध निकासी की शिकायत की. साइबर कांड में मिली शिकायत पर साइबर थानाध्यक्ष द्वारा थाना कांड संख्या 19/25 के तहत अनुसंधान शुरू किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन करते हुए तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 03 साइबर फ्रॉड अपराधी को गिरफ्तार किया है. इधर पूर्व में गिरफ्तार तीनों अपराधी से मिली जानकारी पर साइबर थानाध्यक्ष द्वारा जारी अन्य अनुसंधान के क्रम में 15.62 लाख रुपये साइबर ठगी के दौरान जो फर्जी बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया. उक्त विषय में जांच के दौरान फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला कॉलेज पावर हाउस वार्ड संख्या 09 निवासी योगेंद्र कुमार मेहता (25) पिता अरुण मेहता व नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पिठौरा वार्ड संख्या 10 निवासी प्रकाश कुमार मंडल (35) पिता बागेश्वर मंडल को गत गुरुवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी. पूछताछ के क्रम में पता चला कि उक्त दोनों अपराधी फर्जी अकाउंट अन्य राज्यों से लाकर बेचने व अररिया से फर्जी अकाउंट खुलवाकर दूसरे राज्यों में बेचता है. उनके द्वारा उक्त कांड में उपयोग किये गये फर्जी अकाउंट को उपलब्ध कराया गया है. जिसका इस्तेमाल करके रुपये की निकासी की गयी है. साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने बताया कि गत 17 जुलाई को जब उक्त दोनों अपराधी फारबिसगंज के पोस्ट ऑफिस चौक एसबीआई बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवाने पहुंचे. तभी गुप्त सूत्रों से साइबर थाना को मिली जानकारी के आधार पर दोनों अपराधी को बैंक के बाहर से गिरफ्तार किया. साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त कांड में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है. इस छापेमारी दल में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना, पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि सरोज कुमार, पुअनि मनिषा कुमारी सहित सिपाही – 235 संख्या अमरजीत पासवान शामिल थे.18

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version