आग से तीन घर जले,लाखों की क्षति

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग

By PRAPHULL BHARTI | June 18, 2025 8:21 PM
an image

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के टप्पू टोला वार्ड संख्या 03 में आग लगने से तीन घर जले गये. बताया जा रहा है कि मो सैफूल, मो इजराइल व मो नजीम खाना खाकर अपने घर में सो रहे थे. इस बीच ग्रामीण के शोर शराबा सुनकर नींद खुल गयी तो देखा उनका घर धू-धूकर जल रहा था. तब अपने परिवार के साथ जान बचाकर बाहर निकले. तबतक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण मो सलीम, इसराफिल, इमामुल, मो हासीम,मो कासीम,अजीम,नुर आलम व अन्य ग्रामीण ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज, वस्त्र, लकड़ी के फर्नीचर, मोबाइल, जेवरात, पंखा सहित अन्य जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गये. बताया गया इस घटना में लगभग चार लाख की संपत्ति राख हो गया. वहीं मुखिया प्रतिनिधी कुलदीप यादव के द्वारा अंचलाधिकारी को अगलगी की सूचना दिया गया. इधर सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया अगलगी की घटना की सूचना पर संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.4

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version