सीताधार पुल का एप्रोच स्लैब धंसने से आवागमन प्रभावित

मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

By PRAPHULL BHARTI | July 23, 2025 8:12 PM
an image

फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच फारबिसगंज में पटना बस स्टैंड के समीप स्थित सीताधार पुल पर बना पुल का एप्रोच स्लैब मंगलवार को धंस जाने से फोरलेन पर उक्त रूट से आवागमन ठप हो गया है. उक्त मार्ग अर्थात रूट पर आवागमन के बंद होने के बाद उक्त रूट से होने वाले आवागमन को बगल से होकर गुजरने वाले सर्विस रोड से वाहनों का आवागमन शुरू किया गया है. फारबिसगंज में फोरलेन पर स्थित सीताधार पुल पर बना पुल का एप्रोच स्लैब के धंस जाने का सूचना मिलते ही एनएचएआइ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. मरम्मति का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करा दिया है. बुधवार को भी मरम्मति का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बताया जाता है कि फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच स्थित उक्त सीताधार पुल कई वर्ष पुराना है. प्रत्येक वर्ष इसके मेंटेनेंस का कार्य किया जाता रहा है. फोरलेन निर्माण के समय एजेंसी के द्वारा पुराने पुल को ही मरम्मति कर उसका कालीकरण कर उसे व्यवहार में लाया गया था. बारिश के कारण पुल के एप्रोच स्लैब के नीचे की मिट्टी खिसक गयी, जिससे स्लैब दब गया. सड़क पर गड्ढा बन गया. इससे गुजरने वाले खासकर छोटे वाहनों को लगातार झटका लग रहा था. जो कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता था. सुरक्षा को देखते हुए मुख्य मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस संबंध में एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि कि यह मेंटेनेंस वर्क है. एप्रोच स्लैब मिट्टी पर टिका होता है व बारिश से रेनकट के कारण उसमें थोड़ी कमजोरी आई. जिससे झटका महसूस हो रहा था. फिलहाल समस्या के समाधान के लिए कार्य जारी है. जल्द ही आवागमन सामान्य हो जायेगा.17

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version