कुर्साकांटा. टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिला यक्ष्मा कॉर्डिनेटर दामोदर शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण में मुख्य रूप से यक्ष्मा मरीजों की घर घर घूमकर खोज करने, यक्ष्मा मरीजों को पंजीकृत करने, यक्ष्मा की जांच करने, उपचार सहित ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण में पीएचसी के सभी सीएचओ, एएनएम, आशा कर्मी सहित स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है. वहीं डीटीसी अविनाश कुमार ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर मिले निर्देश का पालन करना अनिवार्य ही नहीं आवश्यक भी है. मौके पर बीएचएम अबू सूफियान अली, बीसीएम संदीप कुमार, एसटीसी शशिभूषण चौधरी समेत सीएचओ, एएनएम, आशा कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. 5
संबंधित खबर
और खबरें