ट्रक ने बाइक सवार को तीन लोगों को रौंदा, मौके पर मौत

देर रात मृतक के शवों का होगा पोस्टमार्टम

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 14, 2025 9:29 PM
feature

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सिमराहा पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया पुल पर फारबिसगंज की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक ने फारबिसगंज जा रहे एक बाइक पर सवार तीन लोगों रौंद दिया जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लेते हुए तीनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. यातायात डीएसपी दिवान एकराम ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि उक्त ट्रक पर मवेशी लोड था. जो पोठिया स्थित मिट फैक्ट्री में मवेशी अनलोड कर जा रहा था. इसी दौरान पूर्णिया से एक बाइक पर तीन सवार जा रहे थे. जिसे ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को टक्कर मार दी. इधर सदर अस्पताल में तीनों मृतकों के परिजनों ने बताया कि मृतक उत्तरप्रदेश के दरियाल थाना अंतर्गत दरियाल रामपुर गांव निवासी बफा उर्रहमान (39) पिता अतौलरहमान पूर्णिया बायसी में बिरयानी की दुकान चलाता था. जिसमें अपने स्थानीय दोस्तों में शामिल मृतक पूर्णिया जिला के बायसी थाना के चरैया अंतर्गत घुसकीटोला निवासी तारीख अनवर (42) पिता मो मतीबुल रहमान सहित बायसी थाना क्षेत्र के पंचायत हरिनतोड़ अंतर्गत मझुआ गांव वार्ड संख्या 07 निवासी जुबीर (32) पिता हाशिम के साथ अपने मामा से मिलने फारबिसगंज जा रहा था. जो फारबिसगंज में बिरयानी दुकान चलाते हैं. इस दौरान उक्त तीनों लोगों की बाइक को ट्रक ठोकर मार दी. जिससे मौत हो गयी. वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जब्त कर सिमराहा थाना भेजा है. यातायात थाना ने सदर अस्पताल में तीनों मृतकों का पंचनामा बनाया साथ ही डीएम के आदेश पर तीनों शवाें का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version