परवाहा. रानीगंज थाना में दर्ज कांड संख्या 220/25 में हथियार दिखाकर बाइक व मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. रविवार देर रात भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा गांव में छापेमारी कर लूटी गयी मोबाइल व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की व पुलिस ने दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा वार्ड संख्या 13 निवासी मो इरशाद उर्फ लड्डू, पिता अनवारुल व हिंगवा वार्ड संख्या 12 निवासी नंदन कुमार पिता जागो पासवान शामिल हैं. दोनों आरोपित को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना 15 जून 2025 की रात 08 बजे की है. भरगामा थाना क्षेत्र के मानुल्लाहपट्टी वार्ड संख्या 06 निवासी मिठ्ठू कुमार पिता श्याम यादव, अपने ननिहाल रानीगंज थाना क्षेत्र के सतबेर से लौट रहे थे. उनके साथ चालक मिथुन कुमार था. दोनों स्प्लेंडर प्लस बाइक बीआर 11वी क्यू 8468 से मनुल्लाहपट्टी जा रहे थे. बाइक उनके चचेरे ससुर हरिपुरकला वार्ड संख्या 8 निवासी अरुण कुमार की थी. जैसे ही वे परिहारी मोड़ पर पहुंचे, पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार चार युवकों ने उनका पीछा किया व बाइक रोक दी, तीन युवक उतरे व हथियारनुमा वस्तु दिखाकर मिट्ठू कुमार की बाइक व मोबाइल छीन ली. विरोध करने पर मारपीट भी की. चारों युवक का मुंह ढका हुआ था.
संबंधित खबर
और खबरें