परवाहा. शनिवार की देर रात्रि रानीगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुए दो हादसों में दो लोगों की जान चली गयी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. रानीगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर पुल के समीप ऑटो से धक्का लगने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति पहुंसरा पंचायत के संग्रामपुर गांव निवासी घुसो ऋषिदेव (40 ) पिता बासो ऋषिदेव था. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात्रि एक ऑटो चालक संग्रामपुर गांव होकर गुजर रहा था. इसी दौरान घुसो ऋषिदेव पुल होकर कही जा रहा था, तभी अचानक ऑटो चालक ने घुसो ऋषिदेव को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से घुसो ऋषिदेव का मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. इधर रात में मृतक के परिजन शव को घटनास्थल से लेकर घर चले आये. सूचना मिलने पर मौके पर रानीगंज पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. घटना को लेकर रानीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कनकलता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. परिजनों के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी घटना रानीगंज सरसी मार्ग पर कोहवारा बिशनपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात्रि को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक बौंसी थाना क्षेत्र के मझुवा पूरब पंचायत के वार्ड संख्या छह लकुनमा गांव निवासी अमर कुमार (18) पिता योगेंद्र शर्मा बताया जा रहा है. जबकि घायल युवक पूर्णिया जिले के प्राणपट्टी गांव के विजय यादव का पुत्र बताया जा रहा है. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात्रि अमर कुमार बाइक लेकर अपने बहन के घर जा रहा था. इस दौरान कोहवारा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने अमर कुमार की बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. ठोकर लगने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान बाइक सवार अमर कुमार का मौके पर हीं मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें