जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने 59 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपित भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों में विवेक सिंह पिता कारू सिंह निवासी ग्राम उसरी हसनपुर वार्ड संख्या 09 व हरिओम राय पिता छेदीलाल राय निवासी रंगडीह वार्ड संख्या 11 दोनों अररिया शामिल है. वहीं फरार आरोपित की पहचान सूरज कुमार राय, कुशमाहा पंचायत अंतर्गत रंगदाहा निवासी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया की तीनों तस्कर नेपाल की ओर से शराब बोरे में भरकर सिर पर ला रहे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक आरोपित बोरा फेंककर भाग गया. जबकि दो आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया. जब्त बोरे की जांच में 59.7 लीटर शराब बरामद हुई.
संबंधित खबर
और खबरें