59 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जोगबनी पुलिस ने की कार्रवाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 10, 2025 10:58 PM
feature

जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने 59 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपित भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपियों में विवेक सिंह पिता कारू सिंह निवासी ग्राम उसरी हसनपुर वार्ड संख्या 09 व हरिओम राय पिता छेदीलाल राय निवासी रंगडीह वार्ड संख्या 11 दोनों अररिया शामिल है. वहीं फरार आरोपित की पहचान सूरज कुमार राय, कुशमाहा पंचायत अंतर्गत रंगदाहा निवासी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया की तीनों तस्कर नेपाल की ओर से शराब बोरे में भरकर सिर पर ला रहे थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो एक आरोपित बोरा फेंककर भाग गया. जबकि दो आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया. जब्त बोरे की जांच में 59.7 लीटर शराब बरामद हुई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version