नरपतगंज. बसमतिया बॉर्डर के वार्ड संख्या 05 के समीप एसएससी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान बाइक सवार दो तस्करों को 60 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद अररिया कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के कार्यक्षेत्र में सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी बसमतिया के कार्यक्षेत्र में बसमतिया वार्ड संख्या 05 में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 197/5 के नजदीक भारत साइड तस्करी का नेपाली शराब-60 लीटर, गौरखा बियर -08 कैन के साथ नेपाल से इंडिया तरफ लाया जा रहा था. जिसे स्पेशल पेट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त कर लिया गया. जिसमें दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. 17
संबंधित खबर
और खबरें