चिटफंड कंपनी के दो ठग सहरसा से गिरफ्तार

अंतरजिला ठग गिरोह का अबतक चार ठग हो चुका है गिरफ्तार

By RAHUL KUMAR SINGH | July 13, 2025 8:31 PM
an image

अररिया. एडीबी चौक पर चिटफंड कंपनी द्वारा 25 ग्रुप में 300 से ज्यादा महिला सदस्य से लाखों रुपये जमा कराकर ठगी करके फरार हुए दो नटवरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व दो नटवरलाल को सहरसा जिला से गिरफ्तार किया गया था. जब सुपौल से एक दर्जन नटवरलाल ने अररिया के तर्ज पर दर्जनों महिलाओं से पुनः लाखों रुपये ठगी कर फरार हुए थे. जिसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी थी. इधर ठगी मामले में नगर थाना पुलिस ने पुनः अन्य दो ठग विवेक कुमार व सुशील कुमार को सहरसा जिला के बिहरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जो वहां दुकान संचालक के रूप में कार्यरत रहा है. इसको लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी देते हुये बताया कि गिरफ्तार चिटफंड कंपनी के दोनों ठग को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 110/25 में अंतरजिला ठग गिरोह का अबतक 04 शातिर ठग को सहरसा से गिरफ्तार किया गया है. अन्य आधा दर्जन ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version