35- प्रतिनिधि,बथनाहा बथनाहा थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर टूल-प्लाजा के समीप सूचना के आधार पर लाखों रुपये के प्रतिबंधित कफ सिरप, एक स्कॉर्पियो के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात बथनाहा थाना पुलिस व एसएसबी ने गुप्त सूचना पर एक स्कॉर्पियो से 260.7 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने जानकारी देते बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर एक उजले रंग की स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर भद्रेश्वर टूल-प्लाजा की तरफ से जोगबनी की ओर आ रहा है. मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी व बथनाहा थाना की पुलिस टीम ने टूल-प्लाजा के समीप वाहन चेकिंग प्रारंभ किया. उसी दौरान देखा कि एक उजले रंग का स्कॉर्पियो आ रही है. जवानों ने उक्त स्कॉर्पियो की जब तलाशी ली तो उसमें से 2607 बोतल प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. वहीं पकड़े गये दोनों युवक अमौना वार्ड संख्या-20 थाना-जोगबनी निवासी मो नईम पिता हसिमुद्दीन व मंजर अहमद पिता मुमताज अहमद को बरामद कफ सिरप के साथ विधिवत गिरफ्तार करते हुये स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. टीम में बथनाहा पुलिस व टीम लीडर एएसआइ संजीव सिंह के साथ अन्य चार सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें