डबल इंजन की सरकार में बढ़ रही बेरोजगारी

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया प्रेस कांफ्रेंस

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 11, 2025 8:12 PM
feature

फारबिसगंज. बिहार में चल रही डबल इंजन की सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है. उपरोक्त बातें बुधवार को फारबिसगंज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अमहद ने कही. उन्होंने कहा कि रोजगार नहीं मिलने और बेरोजगारी के कारण नौजवानों का मन विचलित हो रहा है. नौजवान डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. व्यवसायी पलायन करने को मजबूर हैं. जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि बेरोजगारी के चलते युवाओं में हताशा व्याप्त है. वर्तमान सरकार में पेपर लीक होना आम बात हो गई है. जब युवा इसके विरोध प्रदर्शन करते हैं तो इनपर सरकार के द्वारा लाठी चार्ज कर मुकदमा करने का काम करती है. बिहार में राहुल गांधी जी ने युवाओं के दर्द को समझा और वर्तमान सरकार के खिलाफ 12 जून को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का साफ संकेत है कि या तो वर्तमान सरकार या तो रोजगार दे या सत्ता छोड़ सत्ता से बाहर जाय. शाद अहमद ने कहा कि रोजगार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा 12 जून को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व हजारों युवाओं शामिल होंगे. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबरीश राहुल,संजीव शेखर,प्रदीप कुमार कर्ण, गौरव गुप्ता उर्फ टनटन सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.15

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version