फुटकर सब्जी दुकानदारों ने किया रोड जाम

आधा घंटा तक यातायात रहा बाधित

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 30, 2025 8:52 PM
an image

-24- प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज के समीप सब्जी विक्रेता के लगाये गये अवैध फुटपाथी दुकान को पुलिस द्वारा हटाये जाने व बगल करवाने पर बुधवार को सभी दुकानदारों ने आधा घंटा तक सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. जिसे बड़ी मशक्कत से पुलिस प्रशासन द्वारा जाम को तोड़वाया गया. बुधवार की संध्या करीब साढ़े 06 बजे के बाद बस स्टैंड के ओवर ब्रिज समीप सड़क जाम लगने के कारण सब्जी के फुटकर दुकान को मौजूद टाइगर मोबाइल द्वारा हटाते हुए बगल करवाया गया. इसी दौरान सब्जी दुकानदार आक्रोशित हो गए व सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. जिससे बस स्टैंड में आधा घंटा तक भारी जाम की स्थिति उत्पन्न होगी. इस दौरान सदर एसडीओ अनिकेत कुमार का भी वाहन जाम में फंसा देखा गया. इसको देखते हुए यातयात थाना पुलिस व नगर थाना पुलिस हरकत में आयी. यातायात थाना पुलिस व एससी-एसटी थाना के पूर्व थानाध्यक्ष पवन पासवान मौके पर पहुंचे व बड़ी मशक्कत से समझा बुझाकर सब्जी दुकानदारों का जाम हटवाया. इसके बाद कई सब्जी दुकानदार नगर थाना में आवेदन देने की बातें कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version