विद्युत विहीन ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

आज भी लालटेन युग में जी रहे लाेग

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 22, 2025 8:12 PM
feature

सिकटी. भारत-नेपाल सीमा स्थित प्रखंड क्षेत्र के मजरख पंचायत वार्ड संख्या 11 व 13 गांव कुआंपोखर में आज भी बिजली उपलब्ध नहीं है. यहां के 50 घरों के 300 मतदाता लालटेन युग में जीने को विवश हैं. इसी को लेकर कुआपोखर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव में बिजली जैसी मूलभूत सुविधा नहीं रहने के कारण आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे लोगों में गुड्डू कुमार, कन्हैया मंडल, शंकर राय, नत्थू मंडल, भवेश मंडल, लाली कुमारी, सुशील पासवान, संतोष पासवान, विजय पासवान, राजेश पासवान, श्रवण पासवान, रामानंद पासवान, बैजू राय, संतोष यादव, गुड़िया देवी, भिखारू पासवान, रामप्रसाद सरदार, उर्मिला देवी, प्रमीला देवी, मीरा देवी, चंपा देवी, देवती देवी, राजो देवी, व जमला देवी ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है. उर्मिला देवी, मीरा देव चंपा देवी ने बताया कि बरसात के दिनों में खेतों में पानी भरा रहता है, कई जहरीले जीव विचरण करते है, जान हथेली पर लेकर किसी तरह रात गुजारने को विवश होते हैं. इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रशाखा सिकटी के कनीय अभियंता, स्थानीय विधायक सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात हीं साबित हुआ. बिजली विभाग के द्वारा आयोजित कई शिविर में भी लिखित शिकायत दी गई. लेकिन विभाग के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. इस गांव में बिजली का पोल लगाकर उस पर अतिशीघ्र विधुतीकरण का कार्य किया जाए, इसको लेकर यहां के ग्रामीण करीब आठ सालों से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कोई सुनने वाला नहीं है. आखिर हमलोगों को इस समस्या से कब निजात मिलेगी. ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे, जिसमें भूख हड़ताल भी शामिल होगा. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की अपील की है.16

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version