नरपतगंज. बिहार की जनता नेता के झूठे वादों पर हमेशा वोट करती आयी है. वोट लेने के बाद नेता हमेशा से ही जनता को ठगते रहे हैं, इस बार आम जनता अपने बच्चों के पढ़ाई व रोजगार को लेकर वोट करने का संकल्प ले. उक्त बातें मंगलवार को नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान परिसर में जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कही. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के नाम पर सरकार बनी उन्होंने सिर्फ अपने व अपने परिवार की भलाई करने की सोची है. बिहार के गरीब व मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं, बिहार में ना तो उद्योग धंधे लगे हैं ना हीं कोई जनता की सुधि लेने वाला है. उन्होंने राजद के 15 साल के जंगल राज, नीतीश व बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार भी पिछले 20 सालों से लगातार झूठे वादे कर वोट लेकर सरकार बना लेती है. लेकिन ना तो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कर पा रही है, ना ही पलायन रोकने में प्रयास कर रही है. इस कारण बिहार से लगातार लोगों का पलायन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार अगर लोग अपने बच्चों का चेहरा देखकर पढ़ाई व रोजगार के नाम पर वोट करते हैं तो बिहार की जनता का विकास के साथ-साथ पूरे बिहार का काया पलट होगा. जनसभा को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सभा स्थल पर पहुंची थी.
संबंधित खबर
और खबरें