
फारबिसगंज. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के सफलता को लेकर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. जिसमें मौजूद अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण व डीसीएलआर अमित कुमार ने मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य अति महत्वपूर्ण कार्य तो है लेकिन ये बहुत ही सुगम कार्य भी है केवल इस कार्य के प्रति सभी को जागरूक होकर करा लेने की जरूरत है. इस कार्य को सफल बनाने के लिए सभी का सहभागिता व सहयोग व भागीदारी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर पहुंच रहे हैं. प्रपत्र दे रहे हैं जिसे भर कर उन्हें सत्यापन से संबंधित जो कागजात व एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर उन्हें लौटा देना है. उन्होंने कहा कि मतदाता चाहे तो नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल वेबसाइड पर अपना प्रपत्र स्वयं भर सकते हैं. मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष रजत सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, प्रदीप कुमार कर्ण, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इं आयुष अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे, सीपीएम के नरपतगंज अंचल सचिव श्यामदेव राय सहित अन्य मौजूद थे.9
——विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीडीसी ने की बैठक
कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को डीडीसी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने को आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. डीडीसी रोजी कुमारी ने बताया कि चल विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में शामिल सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन के रिपोर्ट को कार्य अवधि के बाद प्रखंड कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट करना आवश्यक है. इसके साथ ही नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन के रिपोर्ट को आवश्यक ही अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय को भेजने की बात कही. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे.8डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है