वार्ड पार्षद पद के उप चुनाव के लिए मतदान 28 जून को

उप चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 25, 2025 8:27 PM
feature

प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पटना के द्वारा तिथि का घोषणा कर दिया गया है. बताया जाता है कि फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 के वार्ड पार्षद के रिक्त पड़े पद के उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने जो तिथि की घोषणा की है. उसके मुताबिक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन 28 मई 2025 को व नामांकन प्राप्त करने की तिथि 28 मई 2025 से 05 जून 2025 तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक प संवीक्षा की तिथि 06 जून 2025 से 09 जून 2025 तक होगा. अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 10 जून 2025 से 12 जून 2025 तक होगा. वहीं अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक आवंटन 13 जून 2025 को होगा. जबकि मतदान 28 जून 2025 को सुबह 07 बजे से अपराह्न 05 बजे तक होगा. मतगणना 30 जून 2025 को सुबह 08 बजे से होगा. जानकार बताते हैं कि नगर पालिका उप निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आदेश निर्गत की तिथि से ही फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है. जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा. अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने इसकी पुष्टि की है. इधर जहां एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 को ले कर अधिसूचना जारी कर दिए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के वार्ड पार्षद पद के लिए उप चुनाव को स्वच्छ व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर तैयारी में जुट गये हैं. वहीं उप चुनाव के तिथि का राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषणा कर दिए जाने के बाद वार्ड संख्या 15 से वार्ड पार्षद पद का उप चुनाव लड़ने व अपने किस्मत को आजमाने के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सभी संभावित प्रत्याशियों के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. पार्षद पद पर उप चुनाव लड़ने वाले सभी संभावित प्रत्याशियों के द्वारा जहां एक तरफ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए नगर परिषद से नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्राप्त करने व अन्य कागजातों को तैयार करने में जुट गए है वहीं वार्ड में लोगो ने जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दिया गया है. सनद रहे कि वार्ड संख्या 15 के तत्कालीन वार्ड पार्षद रौनक प्रवीण का बीपीएससी शिक्षक पद पर चयन हो जाने व उनके द्वारा शिक्षिका पद पर पदभार ग्रहण कर लिए जाने के बाद उनके द्वारा वार्ड पार्षद पद से त्याग पत्र देने के बाद रिक्त पड़े उक्त वार्ड में वार्ड पार्षद पद का उप चुनाव हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version