अररिया. सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को बिहार के विभिन्न जिला में कार्यरत उर्दू अनुवादक अपने-अपने क्षेत्र में सरकारी विद्यालय का भ्रमण कर उर्दू की अद्यतन स्थिति का जायजा लेंगे. निदेशक मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय बिहार पटना के पत्र के आलोक में सभी कार्यालयों में कार्यरत उर्दू कर्मी सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सरकारी स्कूल का भ्रमण करेंगे. भ्रमण के क्रम में सरकारी स्कूलों में उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं की संख्या, उर्दू में उपलब्ध प्रश्न पत्रों की उपलब्धता की स्थिति, विद्यालयों में उर्दू किताबों की उपलब्धता, उर्दू शिक्षकों की उपलब्धता व संख्या, वार्ड वार उर्दू बच्चों की संख्या एक फॉर्मेट में भर का नियंत्री पदाधिकारी के द्वारा जिला में भेजना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में डीएम अनिल कुमार ने जिला उर्दू भाषा कोषांग को पत्र लिखकर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिसमें सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को सरकारी विद्यालय का भ्रमण कर उर्दू संबंधी सभी जानकारी एक फॉर्मेट में भरकर जमा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही पत्र में ये भी निर्देश दिया गया है कि कार्यालय का नाम, नेम प्लेट, सार्वजनिक भवन का नाम हिंदी के साथ साथ उर्दू में भी लिखवाने की दिशा में काम करना है.
संबंधित खबर
और खबरें