फारबिसगंज. प्रखंड के अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या एक समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका महिला का नाम 50 वर्षीय मरियम पति मो जगीर जागता वार्ड संख्या 02 रानीगंज निवासी बताया जाता है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रानीगंज प्रखंड के जगता पंचायत के वार्ड संख्या 02 निवासी मो जगीर अपनी पत्नी मरियम व बेटे के साथ बाइक से नरपतगंज प्रखंड के मझुआ गांव अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे कि अड़राहा गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी जिससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बालक को लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय थाना के अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, अनि अमित राज ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.19
संबंधित खबर
और खबरें