नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र से सटे सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के रामजानकी चौक के पास अपने भाई के बाइक पर सवार होकर नरपतगंज के नवाबगंज मायके जा रही महिला की साड़ी बाइक की चक्का में फंसने के कारण बाइक से गिरकर मौत हो गयी. आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी भीमपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान जीवछपुर वार्ड संख्या 05 निवासी पवन साह की 30 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें