सांप काटने से महिला की मौत- परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप भरगामा प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत वार्ड संख्या 09 में सोमवार की शाम एक दर्दनाक घटना में 40 वर्षीय उन्ने कुलसुम खातून की सांप के डसने से मौत हो गयी. शाम लगभग 06 बजे गांव के चक्की मील में कुलसुम खातून गेहूं पिसवा रही थीं. उसी दौरान गेहूं का बोरा बांधते समय अचानक उन्हें सांप ने डंस लिया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें भरगामा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन अफसोस वहां पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के बड़े बेटा मो अरशद ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. इधर भरगामा चिकित्सा प्रभारी संतोष कुमार ने बताया मरीज को काफी देर से लाया गया. जानकारी मिलते ही डॉ आभा के द्वारा मरीज को एभीएस का पांच सुई नस में दिया गया. स्थिति बिगड़ते देख उसे अविलंब सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें