
सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के ठेंगापुर स्थित सतबेर गांव में एक महिला की गला रेत हत्या कर दी गयी. घटना की खबर लगते ही ग्रामीण जमा होने लगे, जहां महिला की पहचान 35 वर्षीय मंजू देवी पति जीवानंद वार्ड संख्या 07 सतबेर कालोनी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही बरदाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अररिया भेज दिया. मृतका के पति जीवानंद मंडल ने पुलिस को बताया कि मृतका करीब 11 बजे दिन घर से घास काटने की बात बोलकर निकली थी. जब चार बजे तक नही लौटी तो अनहोनी की आशंका से खोजबीन करने लगे. तब तक घर से उत्तर प्रावि सतबेर से उत्तर मक्के की खेत में उनका गला कटा हुआ शव मिला. शव के पास घास की बोरी भी रखी हुई थी. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य ने बताया कि मृतका के पति ने अपने बयान में कुछ लोग पर शक जाहिर की है. जिसकी तहकीकात की जा रही है. जिसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. जल्द ही कांड का उद्भेदन कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा.