Home बिहार पटना कैंपस : केंद्रीय विद्यालय में हुई चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता

कैंपस : केंद्रीय विद्यालय में हुई चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता

0
कैंपस : केंद्रीय विद्यालय में हुई चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता

संवाददाता, पटना केंद्रीय विद्यालय बेली रोड में चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई. यह कार्यक्रम पर्यटन मंत्रालय और हेरिटेज सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक विनय कुमार उपस्थित थे. उन्होंने बिहार के पर्यटन स्थल की जानकारी दी. सच्चिदानंद कॉलेज औरंगाबाद के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि हम लोगों को देश के विरासत स्थल का भ्रमण करना चाहिए. हेरिटेज सोसाइटी पटना के महानिदेशक डॉ अनंत आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि पर्यटन के माध्यम से अपने ज्ञान को समृद्ध कर सकते हैं. इस ज्ञान के माध्यम से विकसित भारत के लक्ष्यों को अर्जित किया जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. विद्यालय के उप प्राचार्य राजीव रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version