Home बिहार मुजफ्फरपुर 7.57 करोड़ रुपये से दो स्थानों पर बनेंगे लो हाइट सबवे

7.57 करोड़ रुपये से दो स्थानों पर बनेंगे लो हाइट सबवे

0
7.57 करोड़ रुपये से दो स्थानों पर बनेंगे लो हाइट सबवे

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड का मामला, पूर्व मध्य रेल ने जारी किया टेंडर

जुब्बा सहनी स्टेशन, परमजीवर व ताराजीवर, रुनीसैदपुर स्टेशन के बीच चिह्नित

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ट्रेस पासिंग को रोकने के लिए मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी रेलखंड में दो जगह 7.57 करोड़ लो-हाइट सबवे का निर्माण कराया जायेगा. पूर्व मध्य रेल ने इसके लिए टेंडर जारी किया है. जिसमें मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशन के बीच किलोमीटर 6/8-6/9 पर एलएचएस का प्रावधान किया गया है. इसके निर्माण में 3,76,61,364 लागत राशि तय की गयी है. वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर परमजीवर व ताराजीवर, रुन्नीसैदपुर स्टेशन के बीच किमी. 36/7-8 पर ट्रेस पासिंग को रोकने के लिये लो-हाइट सबवे का निर्माण होगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से इसके निर्माण में 3,81,11,717 लागत राशि तय की गयी है. इसके अलावा समस्तीपुर मंडल के कई और अलग-अलग रुट पर सबवे को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है.

सबवे के निर्माण से दुर्घटना पर होगा नियंत्रण

लो हाइट सबवे, रेलवे लाइन को रोड ट्रैफिक को पार करने के लिये, रेलवे लाइन के नीचे से दिया जाने वाला रास्ता होता है. इसीलिए जहां रोड पर अधिक ट्रैफिक है, वहां ऊपर में पुल और जहां रोड ट्रैफिक कम है. वहां एलएचएस का प्रावधान लाया जाता है. सबवे के निर्माण होने से दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सकेगा. लो हाइट सबवे, रोड ओवरब्रिज निर्माण की अपेक्षा जल्द बनकर तैयार हो जाता है. अभी भी कई जगहों पर ट्रेस पासिंग के कारण लोग ट्रेन से दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version