घटना शनिवार की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने रविवार सुबह त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला कई वर्षों से अररिया में रह रही थी. बताया जा रहा है कि महिला अपने महंगे शौक और ऐशो-आराम की चाहत में पति को छोड़ चुकी थी और स्वतंत्र रूप से यहां रह रही थी.
छात्रा को जबरदस्ती संबंध बनाने का डाला गया दबाव
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी दी कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि छात्रा को बहला-फुसलाकर बुलाया गया था और फिर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाला गया. छात्रा के इंकार करने पर उसकी पिटाई की गई, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भेजा
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. नगर पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे छिपी गहरी साजिशों का भी खुलासा हो सके. पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच जारी है. जल्द ही इस घिनौने कृत्य से जुड़े अन्य पहलुओं का भी पर्दाफाश होने की उम्मीद है.
Also Read: बिहार के बोधगया में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, महाबोधि मंदिर में सिंगिंग बाउल समूह ने रचा इतिहास