Bihar: छात्रा पहुंची तो कमरे में टूट पड़ा हैवान, महंगे शौक के लिए पति को छोड़ने वाली महिला करवाने लगी दुष्कर्म

Bihar News: महंगे शौक पूरे करने की हवस में एक महिला ने अपनी जान पहचान की कॉलेज छात्रा को जाल में फंसा लिया. छात्रा को जबरन अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

By Abhinandan Pandey | April 28, 2025 12:25 PM
an image

Bihar News: बिहार के अररिया जिले के नगर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक शादीशुदा महिला ने अपनी जान पहचान की कॉलेज छात्रा को बहाने से घर बुलाया और वहां मौजूद एक पुरुष के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला. छात्रा के विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई. किसी तरह छात्रा वहां से भागने में सफल रही और तुरंत नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी.

घटना शनिवार की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने रविवार सुबह त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला कई वर्षों से अररिया में रह रही थी. बताया जा रहा है कि महिला अपने महंगे शौक और ऐशो-आराम की चाहत में पति को छोड़ चुकी थी और स्वतंत्र रूप से यहां रह रही थी.

छात्रा को जबरदस्ती संबंध बनाने का डाला गया दबाव

नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी दी कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि छात्रा को बहला-फुसलाकर बुलाया गया था और फिर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाला गया. छात्रा के इंकार करने पर उसकी पिटाई की गई, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित एक्शन लिया और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भेजा

फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. नगर पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे छिपी गहरी साजिशों का भी खुलासा हो सके. पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि मामले में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच जारी है. जल्द ही इस घिनौने कृत्य से जुड़े अन्य पहलुओं का भी पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

Also Read: बिहार के बोधगया में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, महाबोधि मंदिर में सिंगिंग बाउल समूह ने रचा इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version