शाली की शादी में ससुराल गया था तबरेज, ससुराल में ही मौत ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 06 झौआ गांव में मो जमील के 38 वर्षीय पुत्र मो तबरेज आलम की करेंट लगने से मौत हो गयी. मो तबरेज आलम रविवार को शाली की शादी में ससुराल वार्ड संख्या 09 नया टोला बटुरबाड़ी गया था. रविवार की सुबह शौच के बाद चापाकल में मुंह हाथ धोने गया था. वहीं पर मोटर का तार लगा हुआ था कि तबरेज बिजली का छुटे तार को जोड़ने लगा. तार जोड़ने के क्रम में तबरेज को करेंट लग गया. लोगों ने तबरेज को अररिया सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने तबरेज को मृत घोषित कर दिया. तबरेज आलम का शव झौआ गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. बूढ़े पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक तबरेज आलम अपने पीछे पत्नी बीवी नासरीन खातुन व दो पुत्र व दो पुत्री सहित बूढ़े पिता चार भाई एक बहन सहित भरा पूरा परिवार को छोड़ गया है. वहीं शाेक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया शोएब आलम, मुखिया प्रतिनिधि अनिसुर रहमान, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जाफर रहमानी, नौशाद रहमानी, शिक्षक शाहीद अंसारी, मो आशिक, मुन्ना आलम, हाजी निजाम अंसारी, अरशद अंसारी, इमरान अंसारी, शहनवाज सिपटेन, खालिद बेचन हैं.
संबंधित खबर
और खबरें