Photos: महाकुंभ पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भेंट की रुद्राक्ष

Arif Mohammed Khan: प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. जहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं स्वामी चिदानंद सरस्वती ने उनको रुद्राक्ष भेंट की. जिसकी तस्वीर आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | February 7, 2025 1:16 PM
an image

Arif Mohammed Khan: प्रयागराज महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे. जहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया. राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति पर चर्चा की. इस अवसर पर स्वामी जी ने उनको रुद्राक्ष की माला भेंट की. राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताया और कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक व्यवस्थाओं से रूबरू कराया. उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी.

राज्यपाल ने महाकुंभ को बताया ‘भारत की आध्यात्मिक विरासत’

बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने महाकुंभ की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन की भव्यता और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है.

Also Read: कामेश्वर चौपाल के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, रामभक्तों में भी शोक की लहर

अभी तक 40 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं संगम स्नान

प्रयागराज महाकुम्भ में अभी भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है. 13 जनवरी से अभी तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में करीब 45 करोड़ लोग स्नान करने आएंगे. आज से उत्तरप्रदेश संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के तरफ से विद्वतकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई बड़े कलाकार शामिल होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version