Home बिहार आरा बाइक की ठोकर से पलदार की मौत, घर में मचा कोहराम

बाइक की ठोकर से पलदार की मौत, घर में मचा कोहराम

0
बाइक की ठोकर से पलदार की मौत, घर में मचा कोहराम

आरा/बिहिया.

बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया ब्रह्म बाबा के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक की ठोकर से पलदार की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. हादसे के बाद चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उक्त बाइक को जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव निवासी स्व. शिवकुमार राम के 55 वर्षीय पुत्र कौशल राम है. वह पलदारी कर परिवार का भरणपोषण करता था. इधर, मृतक के भतीजे चुन्नू कुमार ने बताया कि वे गुरुवार की सुबह पलदारी करने के लिए किसी दूसरे जगह गये थे. काम करने के बाद गुरुवार की दोपहर जब वह वापस गांव लौट रहे थे. लौटने के क्रम में वह ब्रह्म बाबा के समीप सड़क पार कर रहे थे, तभी बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से सदर अस्पताल ले आये, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी कौशल्या देवी, तीन पुत्री रामकांती, रंभा, संभा व तीन पुत्र वीरेंद्र राम, त्रिलोकी राम एवं विनय राम है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी कौशल्या देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version