
आरा.
सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के दो पुत्र विकास कुमार, अशोक कुमार एवं दूसरे पक्ष के ललन राम का दो पुत्र धर्मेंद्र कुमार एवं रवींद्र कुमार शामिल है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का बंटवारा लग चुका है. रविवार की सुबह जब एक पक्ष के द्वारा अपने हिस्से की जमीन पर दीवार जोड़ा जा रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोग उसका विरोध करने लगे. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और जमकर मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है