Home बिहार आरा विष्णुनगर बैंक कॉलोनी में बदमाशों ने की फायरिंग, मची रही खलबली

विष्णुनगर बैंक कॉलोनी में बदमाशों ने की फायरिंग, मची रही खलबली

0

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मुहल्ला स्थित पूजा पंडाल के समीप बुधवार की अहले सुबह हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गयी. हालांकि फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं फायरिंग की इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. इसके पश्चात पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मुहल्ला स्थित पूजा पंडाल के समीप बुधवार की अहले सुबह कुछ हथियारबंद बदमाश आये और फायरिंग कर दी. वहीं, फायरिंग के दौरान किसी प्रकार के कोई हताहत नहीं हो पाया है. हालांकि उक्त हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग किस कारण यह किया पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मुहल्ले में स्थित पूजा पंडाल के समीप बुधवार के अहले सुबह करीब चार बजे के आसपास हथियारबंद लड़कों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी है. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की के चक्कर में फायरिंग करने की बात सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version