गड़हनी. रोज की भांति शुक्रवार को भी गड़हनी स्टेशन पर अखबार लाने जा रहे शिक्षक प्रेम प्रकाश अपने चाचा कन्हैया राम के साथ जा रहे थे कि एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शिक्षक बुरी तरह जख्मी हो गए और चाचा भी घायल हो गये. घटना सुबह 6: 30 बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर नहसी पशु मेला के पास हुई है. मृतक शिक्षक प्रेम प्रकाश नहसी निवासी दिनेश राम के 32 वर्षीय पुत्र हैं. परिजनों ने बताया कि मृतक प्रेम प्रकाश अपने बड़े चाचा कन्हैया राम के साथ अखबार लाने गड़हनी स्टेशन पर पैदल जा रहे थे कि नहसी पशु मेला के पास पीछे से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर से दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर गये. वहीं प्रेम प्रकाश को सर के पीछे काफी चोटें आयी थी. जिससे बेहोश हो गये थे. वहीं चाचा कन्हैया का घायल है. इनका हाथ टूट गया है. दोनों को पुलिस की गाड़ी 112 मौके पर पहुंच दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शिक्षक प्रेम प्रकाश की मौत हो गयी. वहीं घायल चाचा का इलाज चल रहा है. प्रेम प्रकाश एक बहन का एकलौता भाई है. अभी बहन की भी शादी नहीं हुई थी. प्रेम प्रकाश ने सोचा था कि पहले बहन की शादी करने के बाद अपनी शादी करेंगे. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. प्रेम प्रकाश की नौकरी पिछले वर्ष फरवरी 2024 में बीपीएससी से शिक्षक की लगी थी. कोईलवर प्रखंड के माचा जनता हाइस्कूल राजापुर में प्रस्थापित थे. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव गांव में आते ही कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम छा गया. माता- पिता व बहन रो- रोकर बेहोश हो जा रहे हैं. माता और पिता दोनों बूढ़े हो चुके हैं. घर का पूरा बोझ प्रेम प्रकाश पर ही था. यही सोच कर बहन गीता कुमारी व मां पंचरतनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मां कहती है कि अब हमनी के करी हो बबुआ, कहा छोड़ के चल गइल. वहीं बहन गीता रो- रोकर कह रही थी कि अब केकरा के राखीं बांधम हो भईया. इधर शिक्षक की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. मौत की खबर सुनते ही भाकपा माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल अपने दल बल के साथ नहसी गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि इस दुख की घड़ी में भाकपा माले परिवार आपके साथ है. वहीं से मुआवजा को लेकर विधायक ने एसपी, सीओ व गड़हनी थानाध्यक्ष के पास फोन लगाकर बात की और कहा कि सीसीटीवी का फुटेज बढ़िया से खंगाल कर देखना होगा कि घटना किस गाड़ी से हुई है और उस गाड़ी को खोज कर उसके ऊपर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें