Home बिहार आरा जमीन विवाद को लेकर दंपती की पिटाई, केस दर्ज

जमीन विवाद को लेकर दंपती की पिटाई, केस दर्ज

0

आरा.

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव में सोमवार की रात जमीन विवाद को लेकर दंपती की जमकर पिटाई कर दी गयी. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारा गांव निवासी 31 वर्षीय चंदन कुमार राय एवं 30 वर्षीय उनकी पत्नी सीमा देवी शामिल हैं. इधर चंदन कुमार ने बताया कि उनके दो बड़े भाई से करीब 20 दिनों से दस धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. सोमवार की रात उसी विवाद को लेकर उनके दोनों बड़े भाइयों से कहासुनी हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गयी, जिसके बाद दोनों बड़े भाइयों ने मिलकर पति-पत्नी की पिटाई कर दी. वहीं दूसरी तरफ जख्मी चंदन कुमार राय ने अपने दोनों बड़े भाइयों पर जमीन विवाद को लेकर खुद को एवं पत्नी को मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version