Home बिहार आरा बिहिया नगर में आगजनी और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

बिहिया नगर में आगजनी और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

0
बिहिया नगर में आगजनी और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

बिहिया.

बिहिया नगर स्थित राजा बाजार चौक पर जमीन कब्जा मामले को लेकर सोमवार को हुए आगजनी, मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पीड़ित देवेंद्र प्रसाद द्वारा 26 नामजद व 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बिहिया निवासी ओमप्रकाश के पुत्र अमन राज, शिवदास प्रसाद के पुत्र गुप्तेश्वर प्रसाद एवं मुक्तिनारायण प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार उर्फ राजू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि राजा बाजार चौक पर सोमवार को जमीन पर कब्जे को लेकर उसके खरीदारों द्वारा वहां रह रहे लोगों पर हमला कर तोड़फोड़ व मारपीट करते हुए गोदाम में आग लगा दिया गया था. इसके अलावा जमीन पर वर्षों से रह रहे लोगों पर बर्बरतापूर्वक लाठी-डंडे से हमला किया गया था, जिसमें सात लोग जख्मी हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version