आरा. मृत दारोगा के बेटे मो इरफान ने बताया कि वह बकरीद को लेकर छुट्टी लेकर घर पर थे. शनिवार की सुबह बकरीद (कुर्बानी) को लेकर वह घर से खुद कार चला कर अपने गांव सातो सिमरी दूधी पट्टी जा रहे थे. उसी दौरान ईटवा गांव मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे पिता एवं ट्रक चालक दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख पिता मो जलालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी ट्रक चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर उनके परिजन एवं सभी रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे. इधर ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु ने बताया कि वह हमारे ट्रैफिक थाने में ही कार्यरत थे. हमें सूचना प्राप्त हुई कि सड़क दुर्घटना में उनकी दुखद मौत हो गयी है. जिसके बाद हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके जाने से हम लोगों ने अपना एक अंग खो दिया है. उनके रहते हमलोग काफी निश्चित रहते थे और शहर का ज्यादातर जाम इन्हीं के द्वारा हटाया जाता था. बताया जाता है कि मृतक दारोगा मो जलालुद्दीन अपने पांच भाई एवं दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उन्होंने पहली शादी नजमा खातून से की थी, उससे उन्हें दो बेटी रजिया एवं नाजिया है. उनकी पहली पत्नी नजमा खातून की मौत करीब 25 वर्ष पूर्व हो गयी थी. उन्होंने दूसरी शादी बेबी खातून से की थी और उनसे उन्हें दो पुत्री गुड़िया, खुशी एवं एक पुत्र मो इरफान है. घटना के बाद मृतक दारोगा के घर में हाहाकार मच गया है. देखते- ही- देखते घर के त्योहार की खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना के बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें