पटना में ईद की तैयारियां शुरू, गांधी मैदान में करीब 40 हजार लोगों के नमाज पढ़ने की होगी व्यवस्था

नमाज इदैन कमेटी, गांधी मैदान, पटना के सचिव डॉ मो जफर नियाजी ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. हमारी कोशिश है कि यहां आने वाले सभी नमाजियों को गांधी मैदान के अंदर ही नमाज अदा करने की जगह मिल जाये, ताकि उन्हें सड़क पर नमाज नहीं पढ़ना पड़े.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2023 3:27 AM
feature

पटना में ईद के नजदीक आते ही जोर – शोर से तैयारी शुरू हो गयी है. शहर में ईद के दिन नमाज पढ़ने के लिए गांधी मैदान में लोगों की भारी भीड़ जुटती है. ऐसे में इस बार गांधी मैदान में करीब 40 हजार लोगों के नमाज पढ़ने का इंतजाम किया जा रहा है. पहले करीब 25 से 30 हजार लोगों के नमाज पढ़ने का इंतजाम गांधी मैदान में रहता था. लोगों की संख्या बढ़ने पर सड़क तक नमाजियों की कतार लग जाती थी. हाल के वर्षों में यहां ईद पर नमाजियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इसको देखते हुए यहां व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है.

बाउंड्री के काफी करीब तक सफें लगायी जायेंगी

इस वर्ष गांधी मैदान की बाउंड्री के काफी करीब तक सफें लगायी जायेंगी. कोशिश होगी कि सारे नमाजी मैदान के अंदर ही नमाज पढ़े. नमाज इदैन कमेटी, गांधी मैदान, पटना के सचिव डॉ मो जफर नियाजी ने बताया कि ईद की नमाज को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं. हमारी कोशिश है कि यहां आने वाले सभी नमाजियों को गांधी मैदान के अंदर ही नमाज अदा करने की जगह मिल जाये, ताकि उन्हें सड़क पर नमाज नहीं पढ़ना पड़े.

सुबह 7:30 बजे से होगी ईद की नमाज

ईद की नमाज इस वर्ष गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे से होगी. गांधी मैदान में हमेशा से ईद की नमाज सुबह आठ बजे से होने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार गर्मी और तेज धूप को देखते हुए नमाज आधा घंटा पहले सुबह 7:30 बजे से होगी. ठीक सुबह 7:30 बजे से नमाज शुरू हो जायेगी, इसलिए नमाज में शामिल होने वाले तय समय से पहले गांधी मैदान में पहुंच जाये.

Also Read: पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version