प्रवेश करते ही होंगे सिया-राम के अद्भुत दर्शन
मंदिर में प्रवेश करते ही सबसे पहले भगवान राम और सीता की सुंदर मूर्तियां दिखाई देती हैं. पास में भगवान विष्णु की प्रतिमा भी स्थापित है. खास बात यह है कि मंदिर के पहले फ्लोर पर भगवान बालाजी का मंदिर बना है, जहां लोग दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
NH 139 पर स्थित है यह मंदिर
अरवल जिले के मेहंदिया में स्थित बालाजी मंदिर को लोग ‘चार धाम’ के नाम से भी जानते हैं. यह मंदिर मेहंदिया बाजार में बना है, जो NH139 पर स्थित है. अगर आप पटना से इस रास्ते पर आते हैं तो अरवल पार करने के बाद यह बाजार पड़ता है. वहीं, औरंगाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को यह जगह दाउदनगर के बाद मिलती है.
एक कर सकेंगे कई देवताओं के दर्शन
इस मंदिर में भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भगवान विष्णु, शेषनाग और श्रीकृष्ण की भी सुंदर मूर्तियां स्थापित की गई हैं. यहां का माहौल इतना शांत और भक्ति से भरा है कि लोग खुद को किसी बड़े तीर्थ स्थल पर महसूस करते हैं. यहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं. इसके साथ ही इस मंदिर को लेकर कहा जा रहा कि इसकी भव्य नक्काशी लोगों को आकर्षित कर रही, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Sand Artist: मोतिहारी के मधुरेंद्र की दुनियाभर में चर्चा, लंदन में मिला सम्मान, रचा इतिहास