केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बड़ी तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहार के बक्सर का है. अश्विनी चौबे बक्सर में आयोजित सनातन संस्कृति समागम में शामिल होने गए थे. इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का गुस्सा देखने को मिला.
दरअसल, कार्यक्रम को संबोधित करने मंच पर पहुंचे अश्विनी चौबे कुछ देर तक बोलते रहे. लेकिन, माइक ऑन नहीं. सभागार में बैठे लोगों को जब उनकी आवाज नहीं मिली तो किसी शख्स ने उन्हें माइक बंद होने की जानकारी दी. इसकी सूचना मिलने पर वे आक्रोशित हो गए. उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आनन- फानन में जब संचालक उन्हें दूसरा माइक देने गए तो वो नाराज गए. मंच पर लगे माइक को अश्विनी चौबे ने मोड़ दिया और मंच संचालक को धक्का दे दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री यह वीडियो बक्सर में अब बड़ी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.
मंच पर भड़क गये मंत्री अश्विनी चौबे, देखें क्यों झपट्टा मारकर छीना माइक और संचालक को दिया धक्का … pic.twitter.com/m7rAnBAkEZ
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 14, 2022
दरअसल, बक्सर में सनातन संस्कृति समागम का आयोजन किया गया है. इसका संचालन जियर स्वामी कर रहे थे. इसमें अश्विनी चौबे को बोलने के लिए दो मिनट का समय दिया गया. क्योंकि कार्यक्रम में आए कई लोगों को बोलना था. यही कारण था कि उन्हें भी सिर्फ दो मिनट का ही समय दिया गया. इसके बाद अश्विनी कुमार चौबे ने पोडियम के पास पहुंचकर बोलना शुरू कर दिया. लेकिन वे जब बोलना शुरू किए तो माइक बंद था. इसके कारण वे कुछ सेकेंड बोलते रहे लेकिन उनकी आवाज किसी को नहीं मिली. इसकी जब उन्हें मिली तो वे अपना आपा खो दिया. गुस्से में मंच संचालक को पहले तो कुछ कहा फिर उन्हें धक्का दे दिया और फिर दूसरे माइक पर कुछ बोलना शुरू कर दिया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट