बिहार: नालंदा में ड्यूटी पर तैनात जमादार गश खाकर गिरा, लू की चपेट में आकर मौत की आशंका

बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. लू की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं. नालंदा में ड्यूटी पर तैनात एक जमादार की मौत हो गयी. लू की वजह से जान जाने की आशंका जताई जा रही है. वहीं बात प्रदेश की करें तो आधा दर्जन से अधिक मौत फिर हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 12:00 PM
feature

बिहार में इस समय भीषण लू का दौर चल रहा है. गर्म हवाओं का कहर इस कदर है कि लगातार लू की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. बिहार में बीते 24 घंटे के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी. नालंदा में एक जमादार की मौत ड्यूटी पर तैनाती के दौरान लू लगने से हो गयी. मामला बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र का है.

ड्यूटी पर तैनात जमादार की मौत

बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर मोड़ के पास ड्यूटी पर तैनात एएसआइ की मौत हो गयी. मृतक जमादार अस्थावां थाना क्षेत्र के अंदी गांव निवासी 59 वर्षीय जमादार जयराम हैं. बताया जा रहा है कि ड्यूटी करने के दौरान ही अचानक लू की चपेट में आकर जमादार की मौत हो गयी. अचानक दोपहर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और गश खाकर वो सड़क पर ही गिर गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

तापमान 44 डिग्री के पार

बिहारशरीफ में शुक्रवार की तापमान 44 डिग्री के पार चला गया. सुबह आठ बजे से ही पूरे वातावरण में लू और उसम भरी गर्मी से लोग बेचैन होते रहे. गर्मी से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होने लगा है. दुकानदार, किसान से लेकर प्रशासनिक अधिकारी की कार्यशैली प्रभावित होने लगा है. अत्याधिक गर्मी के कारण अधिकारियों की टीम निर्माणाधीन कार्य की भौतिक सत्यापन करने से कतराने लगे हैं. किसान खेत-खलिहान के कार्य करने के लिए अहले सुबह निकलते हैं, लेकिन आठ बजते बजते पूरी वातावरण में तेज हवा के साथ लू से डर कर घर वापस लौट जाते हैं.

Also Read: बिहार में लू का कहर: भागलपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्री ने तोड़ा दम, प्रदेश में 6 और लोगों की मौत
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

शनिवार को बिहारशरीफ का तापमान 44 डिग्री होने के आसार हैं. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को 43 डिग्री, 19 जून को 42 डिग्री और 20 जून को 41 डिग्री सिल्सियस तापमान रहने का आशंका व्यक्त की जा रही है.

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी

बढ़ती गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी तेजी आ रही है. उल्टी-दस्त, पेट दर्द, बुखार, लू लगाना, अपच, चक्कर आना, कमजोरी, शरीर में पानी और खुन की कमी जैसे बीमारी आम हो गयी है. वर्तमान में आगलगी की घटना भी बढ़ी है. हल्की चूक से आग लगने की घटना प्रतिदिन एक दो हो रही है.

आरा में अज्ञात महिला का शव मिला

आरा के नवादा थाना क्षेत्र के बहीरो लख के समीप 50 वर्षीय अज्ञात महिला का शव शुक्रवार को मिला. पब्लिक की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची इसके बाद महिला के शव की पहचान कराने की कोशिश की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसके शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version