बिहार के गया में ASI पिता कर रहे अपराध नियंत्रण का काम, बेटा झारखंड में दे रहा डकैती व लूट की घटना को अंजाम

दुमका के रामगढ़ थाने की पुलिस ने फाइनेंशियल कर्मी से लूटपाट मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस कर्मी के एक पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस कर्मी बिहार के गया में पदस्थापित हैं. इधर, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 7:12 PM
feature

Jharkhand Crime News: दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित दामोडीह-केंदुआ के बीच माइक्रो फाइनेंस कंपनी भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन के कर्मी से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. वारदात में शामिल एक आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया निवासी 26 वर्षीय विकास राज हेंब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विकास का आपराधिक इतिहास रहा है और वो विभिन्न थाना क्षेत्रों में रंगदारी तथा लूट के कई मामलों में वांछित है. उसके पास से पुलिस ने कर्मी से लूटे गये टैब को बरामद किया है. विकास के पिता सोम हेंब्रम बिहार पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल वे बिहार के गया में पदस्थापित हैं.

कम उम्र में ही अपराध का रास्ता अपनाया

पुलिस कर्मी के 26 वर्षीय पुत्र विकास ने कम उम्र में ही अपराध का रास्ता अपना लिया. उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. जिसके बाद उसने दूसरी शादी की. विकास के ऊपर रामगढ़ तथा दुमका मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट सहित लूट, डकैती तथा रंगदारी के पांच मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूटा था.

तीन अप्रैल को कर्मी से लूटे थे 65 हजार और टैब

विकास राज हेंब्रम की गिरफ्तारी तथा लूटे गये टैब की बरामदगी की जानकारी एसडीपीओ शिवेंद्र ने पत्रकारों को दी. बताया कि तीन अप्रैल सोमवार को महिला समूह से लोन की वसूली कर लौट रहे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन के कर्मी अभिषेक आनंद को दामोडीह तथा केंदुआ के बीच रोककर छह अज्ञात अपराधियों ने 65000 रुपये, कंपनी का टैब, मोबाइल, स्कूटी की चाबी आदि लूट लिया था.

Also Read: झारखंड : SNMCH में इलाजरत पूर्व विधायक संजीव सिंह के समर्थकों में नाराजगी, ठीक से इलाज नहीं करने का लगाया आरोप

पुलिस जांच में विकास आया गिरफ्त में

शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. कांड में शामिल सभी आरोपी अज्ञात थे. मामले की जांच के लिए एसडीपीओ शिवेंद्र के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. जांच के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस लूटकांड को विकास राज हेंब्रम गिरोह ने अंजाम दिया है. सूचना के बाद पुलिस ने विकास की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया तथा उसे उस वक्त दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्री अमड़ा से गिरफ्तार किया. इस बीच वो अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहा था.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पुलिस की पूछताछ में उसने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कांड में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी पुलिस को बताया. विकास की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गये कंपनी का टैब तथा लूट में प्रयुक्त एक बाइक को भी बरामद किया है. विकास के अनुसार, उसके हिस्से में लूट के सात हजार रुपये तथा टैब आया था. एसडीपीओ के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

छापेमारी में ये थे शामिल

छापेमारी में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी शिवेन्द्र, पुलिस निरीक्षक काठीकुंड प्रभाग सुशील कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़ अरविंद कुमार, पुअनि अनुज कुमार सिंह, सअनि फुलजेंस कांड्यांग, सअनि कमल देव मोची, सअनि विकास बास्की, आरक्षी विवेक कुमार सिंह, प्राण टुडू, सुजीत बोईपाई, सुधीर लेयांगी, हवलदार बोलीराम हांसदा, हवलदार बाबूराम मार्डी शामिल थे.

Also Read: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में तीसरी आंख से रखी जा रही निगरानी, पुलिस को मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता की है तलाश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version