Atiq Ahmed की हत्या के पीछे की वजह दंग कर देगी, सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड होने लगी ये वेब सीरीज…
अतीक अहमद की हत्या क्यों की गई? यह पुलिस के लिए अभी रहस्य का विषय बना हुआ है. लेकिन आम लोगों इस हत्या को वेब सीरीज मिर्जापुर से जोड़कर देख रहे हैं. यही कारण है कि अतीक और उसके भाई की हत्या के बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 1:17 PM
अतीक अहमद (atique ahmed) की हत्या के पीछे की वजह क्या थी? यह पूरी घटना आपको दंग कर देगी. वेब सीरीज मिर्जापुर से भी लोग अब इस घटना को जोड़कर देख रहे हैं.यही कारण है कि सोशल मीडिया पर यह फिल्म बड़ी तेजी से ट्रेंड करने लगी है. दरअसल, अतीक अहमद और अशरफ को यूपी पुलिस ने पांच दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया था. प्रयागराज स्थित काल्विन हॉस्पिटल में उनको जांच कराने के लिए लाया गया था. इसी दौरान माफिया अतीक अहमद और अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वेब सीरीज मिर्जापुर ट्रेंड करने लगी है.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
मिर्जापुर के फैंस इस हत्या को जोड़ रहे हैं. ट्विटर पर अतीक अहमद की हत्या को जोड़ रहे हैं और सोशल मीडिया पर कई प्रकार के रिएक्शन दे रहे हैं. बताते चलें कि मिर्जापुर सीरीज के फैंस की तादाद बहुत हैं. वे इस सीरीज में मर्डर, गोलियों की बौछार जैसे कई सीन से इस घटना को जोड़ रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिर्जापुर का तीसरा सीजन काफी समय ले रहा है, इसलिए पहले थोड़ा टीजर दिखा दिया गया।’ मिर्जापुर के साथ-साथ गुड्डू भैया के नाम के साथ भी लोग ट्वीट कर रहे हैं. एक और ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘असली यूपी के मुकाबले मिर्जापुर कुछ भी नहीं है’ लोगों के इस तरह के और भी कई ट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं.
बताते चलें कि मिर्जापुर के तीसरे सीजन का इसके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज की शूटिंग भी पूरी हो गई है. बस अब रिलीज होने की देर है. मिर्जापुर के पहले और दूसरे दोनों सीजन को यूजर काफीपसंद किया है. इस घटना के बाद फैंस को उम्मीद है कि मिर्जापुर 3 शीघ्र रिलीज हो जाएगी.
अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।