बिहार: लाठी लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के काफिले के सामने पहुंचा युवक, हमले की हकीकत जानिए..

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर हमला करने के लिए एक युवक अचानक लाठी लेकर पहुंच गया. काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सामने से हटा दिया. जानिए हमले के दावे पर थानेदार का बयान..

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2023 10:23 AM
an image

Nityanand Rai News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर हमला करने की कोशिश की गयी. घटना मुजफ्फरपुर की है जहां देवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुर सरैया चौक पर ये घटना घटी है. हालाकि इस हमले का असर मंत्री पर नहीं पड़ा और वो बच गये. मंत्री का काफिला शनिवार की शाम मोतिहारी से लौट रहा था और अचानक एक युवक लाठी लेकर सामने खड़ा हो गया.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मोतिहारी से अपने काफिले संग लौट रहे थे. इसी दौरान देवरिया थाना क्षेत्र में एक युवक काफिले के सामने हाथ में लाठी लेकर खड़ा हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक ने काफिले की गाड़ियों पर लाठी से हमला शुरू कर दिया. हालाकि पुलिस हमले की बात को गलत बता रही है. गाड़ी के आगे खड़े युवक को काफिले के सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया और वो नित्यानंद राय की गाड़ी तक नहीं पहुंच सका. मंत्री का काफिला आगे बढ़ गया.

Also Read: ‘तेजप्रताप यादव ने होटल का बिल नहीं दिया, रंगदारों जैसा व्यवहार..’ सुशील मोदी का आरोप, जानें पुलिस का बयान

इस मामले पर देवरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि हमला करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अस्वस्थ है. थानेदार ने बताया कि हमले जैसी बात गलत है. कोई हमला नहीं किया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने युवक को हटा दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version