औरंगाबाद में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, दहेज में ब्रांडेड सामान नहीं देने से नाराज थे ससुराल वाले

औरंगाबाद में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या की जाने का मामला प्रकाश में आया. घटना रफीगंज प्रखंड के खड़वा गांव की है. मृतका की पहचान मुन्ना कुमार उर्फ पंकज की 22 वर्षीय पत्नी छोटी देवी के रूप में हुई है. मृतका का मायका नबीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत अंतर्गत इटवा गांव में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 1:10 PM
feature

औरंगाबाद में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या की जाने का मामला प्रकाश में आया . घटना रफीगंज प्रखंड के खड़वा गांव की है. मृतका की पहचान मुन्ना कुमार उर्फ पंकज की 22 वर्षीय पत्नी छोटी देवी के रूप में हुई है. मृतका का मायका नबीनगर प्रखंड के बेलाई पंचायत अंतर्गत इटवा गांव में है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है. मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने आए मृतका के मायके वालों ने बताया कि 05 दिसम्बर 2020 को अपनी बेटी का शादी हिन्दू रीति रिवाज अनुसार धूम धाम से किया था. उस समय हमलोगों से जितना बना उतना उपहार स्वरूप दिया था और एक बुलेट भी भेंट किया था. शादी के छह महीने बाद ही ससुराल वाले पुनः दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.

Also Read: Bihar: नौकरी नहीं मिली तो बन गया साइबर फ्रॉड, फर्जी सरकारी दस्तावेज व रबर स्टांप देखकर दंग रह गयी पुलिस

शादी के बाद भी दहेज मांग रहे थे ससुराल वाले

आरोप लगाया जा रहा है कि शादी के बाद भी ससुराल वालों के द्वारा मायके वालों से दहेज की मांग की जा रही थी. उनलोगों का कहना था कि हमे ब्रांडेड सामान चाहिए नही तो नही लूंगा. ससुराल वाले कई बार मारपीट किया. एक बार मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद दोनों परिवार के बीच समझौता भी कराया गया. कुछ दिनों के बाद एक बार फिर से ससुराल वालों ने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दिया. इसके बाद सोमवार की शाम महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है और सख्ती से पुछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि खड़वा गांव में हत्या मामले में पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है. हत्या के बारे में विशेष जानकारी पोस्टमार्टम होने बाद ही बतायी जा सकेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version